menu close button Search Icon
menu close button

About Us

संस्‍था की संक्षिप्‍त जानकारी (About US)

  • राज्‍य की आवासीय समस्‍या के निराकरण हेतु दिनांक 24 फरवरी 1970 को राजस्‍थान आवासन मण्‍डल एक्‍ट संख्‍या-4, वर्ष 1970 के अन्‍तर्गत राज्‍य सरकार द्वारा मण्‍डल की स्‍थापना की गई थी वर्तमान में मण्‍डल का मुख्‍यालय जयपुर एवं वृत कार्यालय जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में स्थित है।
     
  • राजस्‍थान आवासन मण्‍डल ने पिछले 53 वर्षों में राज्‍य के 67 शहरों / कस्‍बों में माह Upto December-2022 तक उच्‍च आय वर्ग (HIG) के 22632, मध्‍यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35908 मध्‍यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 42870 अल्‍प आय वर्ग (LIG) के 71901 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 85371 कुल 259682 आवासों का निर्माण शुरू कर कुल 252572 आवास पूर्ण किये।

राजस्थान आवासन मण्डल का नेटवर्कः

बोर्ड के कार्यकलाप जालौर, करौली जिलों एवं बाड़मेर मुख्यालय को छोड़कर बाकी सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरों/कस्बों में विस्तारित है।

  • मण्‍डल द्वारा निर्मित कुल आवासों में से 60 प्रतिशत से अधिक आवास आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग व अल्‍प आय वर्ग के लिये निर्मित कर आवंटित किये गये हैं।
     
  • निर्मित आवासों में से मण्‍डल द्वारा अब तक उच्‍च आयवर्ग (HIG) के 22051 मध्‍यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35614 मध्‍यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 44465 अल्‍प आयवर्ग (LIG) के 69349 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 82167 कुल 251646 आवासों का आवंटन कर कुल 240529 आवासों का भौतिक कब्‍जा आवंटियों को दिया जा चुकाहै।
     
  • मण्‍डल द्वारा विकसित की गई सभी योजनाओं में आवश्‍यक मूल भूत सुविधाऐं यथा पक्‍की, सड़क, बिजली, पानी एवं सीवर लाईन, सड़कों पर प्रकाश व्‍यवस्‍था, पार्कों आदि का विकास एवं वाणिज्यिक केन्‍द्र, स्‍कूल, हॉस्पिटल, सामुदायिक केन्‍द्र आदि के लिए स्‍थान आरक्षित किये गये हैं इनमें कुछ योजनाओं में वाणिज्यिक, दुकानें, प्राईमरी स्‍कूल, डिस्‍पेन्‍सरी, सामुदायिक केन्‍द्रों का अपने स्‍तर पर निर्माण किया है तथा वृहद स्‍तर के स्‍कूल, हॉस्पिटल एवं सामुदायिक सुविधाओं का निर्माण कार्य हेतु विभिन्‍न संस्‍थाओं को भूमि का आवंटन किया जाता हैं।