- राज्य की आवासीय समस्या के निराकरण हेतु दिनांक 24 फरवरी 1970 को राजस्थान आवासन मण्डल एक्ट संख्या-4, वर्ष 1970 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा मण्डल की स्थापना की गई थी वर्तमान में मण्डल का मुख्यालय जयपुर एवं वृत कार्यालय जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में स्थित है।
- राजस्थान आवासन मण्डल ने पिछले 53 वर्षों में राज्य के 67 शहरों / कस्बों में माह Upto December-2022 तक उच्च आय वर्ग (HIG) के 22632, मध्यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35908 मध्यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 42870 अल्प आय वर्ग (LIG) के 71901 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 85371 कुल 259682 आवासों का निर्माण शुरू कर कुल 252572 आवास पूर्ण किये।
राजस्थान आवासन मण्डल का नेटवर्कः
बोर्ड के कार्यकलाप जालौर, करौली जिलों एवं बाड़मेर मुख्यालय को छोड़कर बाकी सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरों/कस्बों में विस्तारित है।