menu close button Search Icon
menu close button

Board Meeting 250

Board Meeting 250

28-Feb-2025

राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक मिशन मोड में करें नवीन आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं मंडल अध्यक्ष | जयपुर, 28 फरवरी। आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं मंडल अध्यक्ष श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडल मुख्यालय में राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे माही अपार्टमेंट सेक्टर-23 में एमआईजी-बी के 143 एवं समृद्धि अपार्टमेंट में एमआईजी-ए के 96 फ्लैटों की स्वीकृत की गई निविदाओं के साथ ही मण्डल की अन्य योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। मण्डल अध्यक्ष श्री वैभव गालरिया ने इस अवसर पर कहा कि मण्डल में चल रही बुधवार निलामी, प्रीमियम सम्पतियों के आॅक्शन तथा विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आवासन मण्डल आज भी किफायती दरों पर अपने आवास का सपना साकार करने के लिए आमजन की पहली पसंद है और हमें पहली पसंद बने रहने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं अभियंताओं को आमजन के हितार्थ मिशन मोड में भूमि चिन्हितिकरण कर नवीन आवासीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये। इस बैठक में सचिव डाॅ. अनिल कुमार पालीवाल, मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, मुख्य अभियंता श्री टी.एस. मीणा, वित्तीय सलाहकार श्री रोहिताश यादव एवं मुख्य सम्पदा प्रबंधक श्री प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।