menu close button Search Icon
menu close button

RHB Management

राजस्‍थान आवासन मण्‍डल

प्रबन्‍धन (Management)

आवासन आयुक्‍त -                            (आई.ए.एस.)

सचिव –                           (आर.ए.एस.)

क्र. सं.

कार्य का विवरण

संबंधित अधिकारी

कमरा नं.

तल

1.

आवासन कार्य

मण्‍डल की सम्‍पदा संबंधी कार्य

 

मुख्‍य सम्‍पदा प्रबन्‍धक

401     

तृतीय तल

2.

विधि कार्य

न्‍यायालय में चल रहे विभिन्‍न मुकदमों से संबंधित कार्य

 

निदेशक विधि

413     

तृतीय तल

3.

भूमि अवाप्ति कार्य

अवाप्‍त भूमि से संब‍ंधित कार्य 

 

उप सचिव 

301     

द्वितीय  तल

4.

वित्‍तीय कार्य

1. वसूली, अधिक जमा की वापसी

2. सामान्‍य पंजीकरण एवं योजनाओं की राशि संबंधित कार्य

3. लागत व नीलामी संबंधी कार्य

 

वित्‍तीय सलाहकार एवं मुख्‍य लेखाधिकारी 

315     

द्वितीय  तल

 

5.

निर्माण कार्य

नीतिनिर्धारण नियोजन एवं निगरानी) (Planning & Monitoring) –

गुणवत्ता नियंत्रण Third Party Inspection)   वर्क्‍स  कमेटी राज्य सरकार से सम्बन्धित समस्त कार्य समस्त कार्य जिनका अनुमोदन आवासन आयुक्त/अध्यक्ष/संचालक मण्डल एवं अन्य मण्डल समितियों के लिए आवश्‍यक हो।

तकनीकी स्वीकृति हेतु अधीनस्थ कार्यालयों को निर्देषित करना, समय-समय पर स्पेसीफिकेशन बी.एस.आर. आदि जारी करवाना।

अध्यक्ष महोदय, आवासन आयुक्त, निदेशक विधि, मुख्य सम्पदा प्रबन्धक एवं सचिव को समय-समय पर सूचनायें अधीनस्थ कार्यालय से उपलब्ध करवाना ।

लोकसभा राज्य सभा एवं विधानसभा में पूछे गये प्रश्‍नों  का उत्तर भिजवाना,  मण्डल की प्रगति के संबंध में समय-समय पर प्रस्तुत करवाना ।

राजस्थान आवासन मण्डल का बजट तैयार करवा कर उस पर प्रभावी नियंत्रण रखना।

मण्डल में विभिन्न निर्माणाधीन आवासों एवं विकास कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण नोट जारी करवाना व निरीक्षण में दिये गये निर्देषों की पालना सुनिश्चित करना। ऑडिट  रिपोर्ट की पालना सुनिश्चित करवाना।

मण्डल द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए आवश्‍यकतानुसार नीति-निर्धारण के प्रस्ताव तैयार करवाकर मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करवाना।

कन्सलटेंट आर्किटेक्ट को सूचीबद्ध करना तथा विभिन्न परियोजनाओं हेतु नियुक्त करवाना।

संवेदकों को एव ए तथा बी क्लास श्रेणी में सूची बद्ध करना।

अन्य संबंधित समस्त कार्य जो मुख्य अभियन्ता-प्रथम/द्वितीय को आवंटित .......... गये हो, का सम्पादन करना।

अन्य संबंधित प्रकरण जो समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जावें।

 

मुख्‍य अभियंता (मु.)  

R-314 

प्रथम तल

6.

निर्माण कार्य

वृत्त-प्रथम/द्वितीय/तृतीय जयपुर,

वृत्त-अलवर, वृत्त-कोटा, पी.एच.ई. एवं विधुत खण्ड, अन्य संबंधित प्रकरण जो समय-समय पर उच्चअधिकारियों द्वारा निर्देषित किये जावे।


मुख्‍य अभियंता-प्रथम   

1         

भू-तल

7.

निर्माण कार्य

वृत्त-प्रथम/द्वितीय जोधपुर, वृत्त-बीकानेर

वृत्त-उदयपुर, भूमि अवाप्ति संबंधित कार्य न्यूनतम विक्रय मूल्य निर्धारण करवाने सम्बन्धी कार्य

अन्य संबंधित प्रकरण जो समय-समय पर उच्चअधिकारियों द्वारा निर्देशित किये जावे।

   

मुख्‍य अभियंता (द्वितीय)   

105     

प्रथम तल

8.

भूमि अवाप्ति कार्य

भूमि अवाप्ति से संब‍ंधित कार्य 

 

विशेषाधिकारी

101     

भू-तल

9.

कम्‍प्‍यूटर कार्य

कम्प्यूटरीकरण, मण्डल की आवासीय योजजाओं को ऑनलाइन करनें एवं कम्प्यूटर प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य

 

 

संयुक्त निदेशक  

R-315 

द्वितीय  तल

10.

सूचना का अधिकारी

मण्‍डल के अभिलेखों की सूचना के अधिकार में प्राप्‍त पत्रों पर कार्यवाही संबंधी कार्य  

  

सम्‍पदा प्रबन्‍धक (‍अभिलेख)

-

बेसमेंट 

11.

जन सम्‍पर्क कार्य

मण्‍डल की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी, विज्ञापनों एवं नागरिक सेवा केन्‍द्र संबंधी कार्य  

   

सहायक निदेशक जनसम्‍पर्क 

5         

भू-तल