मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और मंत्री श्री झाभर सिंह खर्रा के निर्देशन में नगरीय विकास विभाग नये आयाम स्थापित कर रहा है । एमएनआईटी में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा शुभारंभ किया गया। बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री झाबर सिंह खर्रा ने इस अवसर पर अभियंताओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया ।