menu close button Search Icon
menu close button

Van Mahotsav 2025

Van Mahotsav 2025

27-Jul-2025

वन महोत्सव पर आवासन मण्डल ने हजारों की संख्या में बांटे निशुल्क पौधे आवासन आयुक्त एवं मण्डल के अधिकारियों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश जयपुर, 27 जुलाई। “हरियालो राजस्थान” और “एक पेड मां के नाम अभियान” से प्रेरित 76वें वन महोत्सव के शुभारम्भ पर आवासन मण्डल द्वारा प्रदेश भर में लगभग 41 हज़ार पौधे लगाए गए और साथ ही हज़ारों की संख्या में निशुल्क वितरण भी किया गया । रविवार को सुबह 8 बजे से ही मानसरोवर के सिटी पार्क में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहाँ निशुल्क पौधे लेने आये लोगों की लंबी क़तारें देखने को मिली । इसी के साथ ही प्रताप नगर एवं आईजी नगर में भी मियावाकी पद्धति से आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा सहित मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा की राज्य सरकार की मांसानुसार मण्डल का लक्ष्य इस धरा को हरा— भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पौधारोपण से ज्यादा महत्वपूर्ण उनका पालन—पोषण और संरक्षण करना है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उल्लेखनीय है की पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को समर्पित इस अभियान के लिए आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा के निर्देशन में मण्डल के 26 खण्ड कार्यालयों में कुल 54,600 पौधे निशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं । इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल, श्री प्रतीक श्रीवास्तव, उप आवासन आयुक्त श्री संजय शर्मा, मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री भारत भूषण जैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया ।