menu close button Search Icon
menu close button

Right To Information (RTI)

राजस्थान आवासन मण्डल

प्रपत्र-1
1. लोक प्राधिकरण का नाम :
राजस्थान आवासन मण्डल
  क. पता : आवास भवन,जनपथ, ज्योति नगर, जयपुर-302005
  ख: दूरभाष : Phone: 0141-2740812, 2740113, 2740614, Email: info.rhb@rajasthan.gov.in
2. लोक सूचना अधिकारी का नामः  

(1) - राज्‍य लोक सूचना अधिकारी व राज्‍य सहायक लोक सूचना अधिकारी ।  प1(63)/ADR/RTI Cell/2011/ 1308 ( 14.3.2011 )

(2) -  आवासन मण्‍डल के राज्‍य लोक सूचना अधिकारी व राज्‍य सहायक लोक सूचना अधिकारी । EM(R)/RTI CELL/2014/593 (17.09.2014)

 

  क . पद नाम : क्रम  संख्या 2 के अनुसार 
  ख. पता : क्रम  संख्या 2 के अनुसार 
3. आवेदन शुल्क प्रार्थना पत्र के साथ : रू. 10/-
4. अभिलेखों के निरीक्षण के लिए : प्रथम घन्टे- कोई फीस नहीं अतिरिक्त प्रत्येक 15 मिनिट या उसके भाग के लिए रू. 5/-
5. प्रतिलिपि : रू. 2/- प्रति पृष्ठ (ए-4 या ए-3 आकार में)
6. प्रतिलिपि : वास्तविक प्रभार अथवा लागत (बड़े आकार के पृष्ठ)
7. सेम्पल या माॅडल के लिए : वास्तविक लागत कीमत
8. डिस्क या फ्लोपी : रू. 50/- प्रति फ्लोपी या डिस्क
9. मुद्रित सूचना के लिए : नीयत मूल या प्रकाषन के उद्धरणों की प्रति पृष्ठ फोटो के लिए रू. 2/-
नोटः आनलाइन पोर्टल “RTI.RAJASTHAN.GOV.IN” अथवा आफलाईन RTI आवेदन हेतु शुल्क राशि नगद/बैंक डाफट अथवा भारतीय पोस्टल आर्डर के रूप में जमा करानी है। RTI आवेदकों से निवेदन है कि सूचना सम्बन्धित SPIO को ही आवेदन करें।
Sr.No. Description Office Order No. DATED (DD/MM/YY)
  खण्‍ड कार्यालयों के समायोजन/पुर्नगठन पश्‍चात् राज्‍य लोक सूचना अधिकारी/सहायक राज्‍य लोक सूचनाधिकारी के पदाभिहित किये जाने बाबत OFFICE ORDER NO. P1_5_EM-R_RTI_CELL_2023-24_29 13.06.2023
  विभाग/कार्यालयों में पदस्‍थापित राज्‍य लोक सूचनाधिकारी/तकनीकी स्‍टाफ को आरटीआई पोर्टल 2.0 पर द्वतीय अपील्‍स का विवरण देखने हेतु प्रशिक्षित करने के संबंध में LETTER_RTI_CELL_2023-24_23 02-06-2023
1 मण्‍डल के पदाभिहित राज्‍य लोक सूचनाधिकारी/राज्‍य सहायक लोक सूचनाधिकारी की सूची P.1(5)EM(R)/RTI cell/2021-22/177 10.12.2021
2 Information of section Voluntary Discloser U/S 4 (1)  B  of  RTI ACT - 2005    
3 RTI Note    
4 RTI LOGO    
5 समस्‍त राज्‍य लोक सूचना अधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि प्रतिदिन वह RTI Portal का अवलोकन करे एवं Portal पर आये आवेदनों का समयावधि पर निस्‍तारण करना सुनिश्‍चित करने बाबत  परिपत्र- RTI CELL/2020-21-366 02.02.2021
6 संबंधित प्रकोष्‍ठ से प्रसारित सभी प्रकार के कार्यालय आदेशो, परिपत्र एवं बैठको की मीटिंग की प्रति सम्‍पदा प्रबन्‍धक (अभिलेख) प्रकोष्‍ठ में प्रेषित करने बाबत   RTI CELL/2020-21-341 13.01.2021
7 सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्‍तर्गत प्राप्‍त होने वाले प्रार्थना पत्र/अपील पत्रों पर तुरंत कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश  RTI CELL /2020-21/317 06.01.2021
8 आवासन मण्‍डल के राज्‍य लोक सूचना अधिकारी व राज्‍य सहायक लोक सूचना अधिकारी । EM(R)/RTI CELL/2014/593 17.09.2014
9 सूचना का आधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत आम नागरिकों द्वारा सूचना चाहने पर निर्धारित समायावधि मे सूचना का सम्प्रेषण करने के संबंध मे  P.1(63)ADR/RTICELL/2014/127 15.05.2014
10 समस्‍त लोक सूचना अधिकारी / प्राधिकारी को सूचना आयोग द्वारा अधिरोपित शास्ति राशि का भुगतान संबंधित P.I.O. द्वारा वहन करने के निर्देश । RTI Cell/312 09.06.2011
11 सूचना का अधिकार के तहत किये जाने वाले पत्राचार, जवाब इत्‍यादि पर पहचान चिन्‍ह् , Iconic LOGO का आवश्‍यक रूप से प्रयोग किये जाने के संबंध में। प1(63)/ADR/RTI Cell/2010/ 150 10.05.2011
12 केन्द्रीय सूचना आयोग के निर्णय अनुसार सरकारी कार्मिको का वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन भी भारत के नागरिकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु  P.1(40)ADR/ACR/2011/277 01.06.2011
13 सूचना के अधिकार के तहत प्राप्‍त आवेदन पत्रोका लोक सूचना अधि‍कारी द्वारा समय पर निष्‍पादन हेतु दिशा निर्देश । प1(63)/ADR/RTI Cell/2011/ 1309 14.03.2011