menu close button Search Icon
menu close button

Important Schemes

आवासन मण्डल की महत्त्वपूर्ण योजनाएँ:-

मानसरोवर, जयपुर

   जयपुर शहर में आवास हेतु वर्ष 1979 के पंजीकृत आवेदकों के लिए मानसरोवर योजना विकसित की गयी थी। इस योजना में अब तक विभिन्न श्रेणी के 28024 आवासों का निर्माण प्रारम्भ किया गया था जिसमें से आवासों का निर्माण पूर्ण कर 27870 आवास आवंटियों को हस्तांतरित किये जा चुके हैं।

रामकृष्ण अपार्टमेन्ट:- शिप्रा पथ मानसरोवर में स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत मध्यम आय वर्ग "ब" के कुल 180 फ्लैट्स (स्टिल्ट+9) का निर्माण कर 180 फ्लैट्स का आवंटन कर 178 फ्लैट्स के कब्जे दिये जा चुके हैं।

द्वारका अपार्टमेन्ट:- पूर्व पंजीकृत आवेदकों हेतु द्वारका पथ मानसरोवर में मध्यम आय वर्ग "ब" के 324 फ्लैट्स (स्टिल्ट+9) का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था जिसमें से कुल 304 फ्लैट्स का आवंटन कर 290 फ्लैट्स के कब्जे दिये जा चुके हैं।

अरावली एन्क्लेव:- पूर्व पंजीकृत आवेदकों हेतु स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत न्यू सांगानेर रोड, सेक्टर-8 में उच्च आय वर्ग के 104 फ्लैट्स (बेसमेन्ट+स्टिल्ट+13) फ्लैट्स का निर्माण कार्य प्रगति पूर्ण हो चुका है तथा 104 फ्लैट्स का आवंटन किया जाकर 93 फ्लैट्स का कब्जा संबधित आवंटियों को दिया जा चुका है।

द्वारका रेजीडेन्सी:- स्ववित्त पोषित योजना 2012 एवं 2014 के अन्तर्गत द्वारका पथ पर 189 बहुमंजिले (B+S+12) आवास नियोजित किये जाकर 96 आवासों का निर्माण कार्य मार्च 2015 में प्रारम्भ किया गया, इन आवासों का निर्माण पूर्ण कर 93 फ्लैट्स  का आवंटन कर 85 फ्लैट्स का भौतिक कब्जा दिया जा चुका है। शेष 93 आवासों के निर्माण कार्य अगस्त 2019 से प्रारम्भ कर पूर्ण कर दिया गया है जिसमें से 93 फ्लैट्स का आवंटन कर 75 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

द्वारका टविन्स:- द्वारका पथ पर पूर्व पंजीकृत लम्बित आवेदकों हेतु 72 उच्च आय वर्ग (B+S+9) के बहुमंजिले आवास नियोजित किये जाकर निर्माण कार्य पूर्णकर 72 फ्लैट्स का आवंटन कर 69 फ्लैट्स  का भौतिक कब्जा दिया जा चुका है।

आरएचबी आतिश मार्केट:- माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 20-12-2019 को व्यावसायिक प्रयोजन हेतु "आरएचबी आतिश मार्केट" का शुभारम्भ किया गया। योजना में कुल 89 वाणिज्यिक भूखण्ड एवं 3 कियोस्क नियोजित किये गये है। योजना में विकास कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नीलामी द्वारा 89 भूखण्डों तथा 03 कियोस्कों का निस्तारण किया जाकर 56 भूखण्डों का कब्जा आवंटियों को सौंपा गया है।

जयपुर चौपाटी:- द्वारका उद्यान के समीप द्वारकादास मार्ग पर जयपुर चौपाटी का निर्माण कार्य पूर्ण कर निर्मित 22 दुकानो का 05 वर्ष हेतु लीज पर आवंटन कर आवंटन पत्र आवंटियों को सम्भला दिया गया है। चौपाटी का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 01-11-2021 को किया जाकर आमजन हेतु खोल दिया गया है।

इंदिरा गांधी नगर योजना] जगतपुरा] जयपुर

    वृत-तृतीय, जयपुर के अधीन इन्दिरा गांधी नगर, जगतपुरा, जयपुर में अब तक आवास/फ्लैटों का कार्य प्रारम्भ कर 9002 आवास/फ्लैट पूर्ण किये जा चुके हैं, जिनमें से 9313 आवासों/फ्लैटों का आवंटन कर 8681 आवासों/फ्लैटों का कब्जा दिया जा चुका है।

मध्यम आय वर्ग "ब" श्रेणी की आवासीय योजनाएं

कंचनजंघा अपार्टमेंट:- स्ववित्त पोषित योजना-2012 (भाग द्वितीय) के तहत महानदी मार्ग 80 फीट सड़क पर] सैक्टर-8 में पृथक से चारदीवारी में मध्यम आय वर्ग "ब" (बी+एस+9) के 6 ब्लॉक में 2 भूखण्डों पर कुल 360 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 295 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 3 बी.एच.के.का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 1245 वर्गफीट है एवं योजना में तलघर, स्टिल्ट तथा खुले क्षेत्र में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है। अपार्टमेंट में प्रत्येक ब्लॉक में दो लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। लिफ्ट एवं कॉमन स्पेस में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हेतु पावर बैक-अप कार्यरत है। पानी हेतु पृथक से टैंक निर्मित है। साथ ही अग्निशमन संयंत्र स्थापित एवं संचालित है।

मध्यम आय वर्ग "अ" श्रेणी की आवासीय योजनाएं

शिवालिक अपार्टमेंट:- चम्बल मार्ग 60 फीट सड़क पर, सैक्टर-4 मे विभिन्न चरणों में 3 भूखण्डों पर ब्लॉक बी, सी, डी के रूप में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 216 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 214 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्ग फीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

नीलकंठ अपार्टमेंट:- चम्बल मार्ग 60 फीट सड़क पर, सैक्टर-5 में विभिन्न चरणों में 3 भूखण्डो पर ब्लॉक ए, बी, सी के रूप में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 144 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 140 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियो को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

गुरूशिखर अपार्टमेंट:- चम्बल मार्ग 60 फीट सड़क पर, सैक्टर-6 में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 80 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 79 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्गफीट है एवं योजना मे पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

विन्ध्यांचल अपार्टमेंट:- महानदी मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-7 में मध्यम आय वर्ग "अ"(जी+3) के कुल 112 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 111 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियो को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

रत्नागिरी अपार्टमेंट:- महानदीमार्ग 80 फीट सड़क पर] सैक्टर-7 में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 160 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 158 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

अरावली अपार्टमेंट:- सरस्वती मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-9 में विभिन्न चरणों में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 192 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 189 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 694 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

नीलगिरी अपार्टमेंट:- सरस्वती मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-10 में मध्यम आय वर्ग "अ" (जी+3) के कुल 208 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 206 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियो को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 715 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

अल्प आय वर्ग श्रेणी की आवासीय योजनाएं

सरस्वती मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-9 में अल्पआय वर्ग (जी+3) के कुल 144 फ्लैट्स निर्मित किये गये हैं जिनमें से 113 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है। परिसर में विकास कार्य लगभग पूर्ण है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 476 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

धवलगिरी अपार्टमेंट:- सरस्वती मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-10 में अल्पआय वर्ग (जी+3) के कुल 136 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 133 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 476 वर्गफीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

उदयगिरी अपार्टमेंट:- पार्वती मार्ग 80 फीट सड़क पर, सैक्टर-12 में अल्प आय वर्ग (जी+3) के कुल 304 फ्लैट्स निर्मित किये गये एवं 301 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियो को दिया जा चुका है। निर्मित फ्लैट में 2 बी.एच.के. का प्रावधान है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 476 वर्ग फीट है एवं योजना में पार्किंग हेतु समुचित स्थान उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री जन आवास योजना:- योजना में सैक्टर 07 के भूखण्ड संख्या जी-एच-&3 एवं जी-एच-&4 पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बहुमंजिली आवासीय योजना का नियोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 22-08-2020 को किया गया। योजना का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक  18-12-2020 को सम्पन्न किया गया। जी-एच-3 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 340,जी-एच-4 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 104 तथा अल्प आय वर्ग के 288 फ्लैट निर्मित किये जाने का कार्यादेश जारी किये जाकर माह फरवरी 2021 से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, योजना पूर्ण होने की अवधि 21 माह है। योजना की आवास आवंटन लॉटरी आयोजित की जा चुकी है।

निवाई आवासीय योजना:- योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 22-08-2020 को किया गया। योजनान्तर्गत प्रथम फेज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 25 अल्प आय वर्ग के 92 मध्यम आय वर्ग "अ" के 45 एवं द्वितीय फेज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 38 अल्प आय वर्ग के 165 मध्यम आय वर्ग "अ" के 39 मध्यम आय वर्ग "ब" के 12 तथा उच्च आय वर्ग के 30 स्वतंत्र आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के आवासों का आवंटन किया जा चुका है।

प्रताप नगर, सांगानेर /महला/वाटिका  (जयपुर)

प्रताप नगर सांगानेर/महला (जयपुर) में अब तक 42499 आवासों/फ्लैट्स  का निर्माण प्रारम्भ कर 37760 आवास/फ्लैट पूर्ण किये गये है। इनमें से 34076 का भौतिक कब्जा आवंटियों को सौपा जा चुका है एवं वर्तमान में प्रताप नगर सांगानेर योजना में विभिन्न आय वर्ग के 4739 फ्लैट्स  का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

राज आंगन:- अप्रवासी भारतीय/अप्रवासी राजस्थानियों के लिए एक विशिष्ट गृह योजना सैक्टर-24 में मण्डल द्वारा वर्ष 2000 में आरम्भ की गई थी जिसमें 303 विभिन्न श्रेणी के आवासों की टाउनशिप विकसित की गयी। यह योजना 57 हैक्टेयर्स में फैली हुई है। इस योजना के चारों तरफ 18 मीटर चौड़ी घनी हरित पट्टी विकसित की गयी। योजनान्तर्गत 303 आवास नियोजित किये गये थे जिसमें से 301 पंजीकरण के विरूद्ध 293 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 293 आवास पूर्ण किये जाकर 291 आवासों का कब्जा आवंटियों को सौपा जा चुका है।

प्रताप एन्क्लेव योजना:- राज आंगन परियोजना में राज्य के स्थानीय आवेदकों के रूझान को देखते हुए उच्च आय वर्ग के आवेदकों के लिए स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत 240 विशिष्ट मापदण्डों के आधुनिक ड्यूप्लेक्स आवासों की एक अन्य योजना "तक्षक" का शुभारम्भ सेक्टर-25 में 16 फरवरी, 2005 को किया गया था, जिसका नाम परिवर्तित कर "प्रताप एन्क्लेव" योजना कर दिया गया है। इस योजना में कुल 216 आवेदकों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। इनमें से प्रथम चरण व द्वितीय चरण में कुल 216 ड्यूप्लेक्स आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर 216 आवासों का कब्जा आवंटियों को सौंपा जा चुका है। योजना में निर्मित सभी आवास उच्च आय वर्ग डुप्लेक्स श्रेणी के बनाये गये हैं।

प्रताप अपार्टमेंट:- समूह बहुमंजिली आवासीय योजना (S+10) सांगानेर में वीरांगना विहार योजना सहित लम्बित पंजीकृत आवेदकों हेतु सेक्टर-29 में स्ववित्त पोषित/पंजीकरण योजनान्तर्गत अल्प आय वर्ग के 660, मध्यम आय वर्ग "अ" के 300, मध्यम आय वर्ग "ब" के 220 एवं उच्च  आय  वर्ग  के 200 फ्लैट्स कुल 1380 फ्लेट्स का निर्माण किया गया है। इनमें से 1380 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर 1308 फ्लैट्स का आवंटन किया जा चुका है। इसी योजना में वीरांगनाओं को अल्प आय वर्ग के 144 एवं मध्यम आय वर्ग "अ" के 63 कुल 207 फ्लैट्स का आवंटन किया जा चुका है। इस योजना में 964 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को सौपा जा चुका है।

मेवाड़ अपार्टमेंट:- समूह बहुमंजिली आवासीय योजना (S+9) जयपुर के प्रतापनगर के सैक्टर-15 में स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत उच्च आय वर्ग के 352 फ्लैट्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 342 फ्लैट्स को आवंटित कर 317 फ्लैट्स का कब्जा दे दिया गया है।

कृष्णा अपार्टमेन्ट:- सैक्टर-28 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिये 1024 (G+3) के आवास नियोजित किये गये है। सभी आवासों का निर्माण पूर्ण कर 1022 का आवंटन कर दिया गया है एवं 979 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को सौपा जा चुका है।

चिनाब अपार्टमेन्ट:-सेक्टर-28 में समूह आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग (अ) के (G+3) मंजिल 880 फ्लैट्स का कार्य पूर्ण कर 836 का आवंटन कर दिया गया है एवं 699 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को सौपा जा चुका है।

अलकनन्दा अपार्टमेन्ट:- समूह आवासीय योजना के अन्तर्गत अल्प आय वर्ग के प्रतीक्षारत समान्य पंजीकृत योजना के आवेदकों हेतु सेक्टर-9, प्रताप नगर में (G+3) मंजिले 272 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इनमें से 267 फ्लैट्स  का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है।

रावी अपार्टमेन्ट:- सेक्टर-28 में समूह आवासीय योजना के अन्तर्गत अल्प आय वर्ग के सामान्य पंजीकरण योजना के प्रतीक्षारत आवेदकों हेतु 272 (G+3) फ्लैट्स का निर्माण कार्य किया गया था। इनमें से 272 फ्लैट्स का आवंटन कर 261 फ्लैट्स का कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है।

सतलुज अपार्टमेन्ट:- सैक्टर 28 में अल्प आय वर्ग के लिये 416 (G+3) फ्लैट्स नियोजित किये गये है, सभी फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर 388 फ्लैट्स का आवंटन किया जा चुका है। इनमें से 323 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

व्यास अपार्टमेन्ट:- सैक्टर-11 में मध्यम आय वर्ग "ब" (G+2) के 108, मध्यम आय वर्ग-ब (B+S+10) के 160 एवं उच्च आय वर्ग (G+2)  के 96 फ्लैट्स कुल 364 फ्लैटस का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 364 फ्लैट्स पूर्ण किये जा चुके है। इनमें से मध्यम आय वर्ग-ब (G+2)  के 108 फ्लैट्स आवंटित कर 107 फ्लैट्स एवं मध्यम आय वर्ग-ब (B+S+10) के 252 फ्लैट आवंटित कर 250 फ्लैटस् का कब्जा दिया जा चुका हैं। उच्च आय वर्ग (G+2) के 96 फ्लैट्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें से 91 फ्लैट्स  का आवंटन कर 89 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

बनास अपार्टमेन्ट, सैक्टर-26 में  स्ववित्त पेाषित योजना के तहत (S+10)  उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 79 फ्लैट्स का आवंटन कर 79 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

सरयू अपार्टमेन्ट, सैक्टर-26 में स्ववित्त पेाषित योजना के तहत (S+10)  उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 79 फ्लैट्स का आवंटन कर 79 फ्लैट का कब्जा दिया जा चुका है।

गंगा अपार्टमेन्ट, सैक्टर-26 जोन 263 में स्ववित्त पेाषित योजना के तहत (B+S+10)  उच्च आय वर्ग के 80 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें से 73 फ्लैट्स का आवंटन कर 73 फ्लैट का कब्जा दिया जा चुका है।

सरस्वती अपार्टमेन्ट, सेक्टर-18 में मुख्य कुम्भा मार्ग पर मध्यम आय वर्ग-ब के (S+6) के 240 फ्लैट्स नियोजित है, इनमें से 240 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। इनमें से 218 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

गोमती अपार्टमेन्ट, सेक्टर-18 में मध्यम आय वर्ग-अ के (S+11) के 440 फ्लैट्स  का नियोजन कर पंजीकरण आमंत्रित कर कुल 396 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है, जिसमें से 396 फ्लैट पूर्ण कर 387 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका हैं।

झेलम अपार्टमेन्ट, सेक्टर-28 में मध्यम आय वर्ग -अ के  160 (G+3)  फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग -ब के 192 कुल 352 फ्लैट्स (G+3) का नियोजन किया गया था, जिसमें से मध्यम आय वर्ग-अ के 160 फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग-ब के 192 फ्लैट्स का निर्माण पूर्ण कर मध्यम आय वर्ग-अ के 124 फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग-ब के 185 फ्लैट्स का भौतिक कब्जा आवंटियों को दिया जा चुका है शेष के कब्जे दिये जाने की प्रक्रिया जारी है।

गोदावरी अपार्टमेन्ट, सेक्टर-29 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (G+3) के 416, अल्प आय वर्ग के (G+3) के 368 व मध्यम आय वर्ग -अ के (G+3) 160, कुल 944 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कमजोर आय वर्ग के 387 फ्लैट्स, अल्प आय वर्ग के 335 फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग-अ के 154 फ्लैट्स का भौतिक कब्जा आवंटियों को सम्भलवाया जा चुका है, शेष फ्लेट्स का भौतिक कब्जा दिये जाने की प्रक्रिया जारी है।

नर्मदा अपार्टमेन्टः- प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-8 में चेतक मार्ग पर स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत मध्यम आय वर्ग-ब (B+S+11)  के 88 फ्लैट्स का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। 87 फ्लैट्स का आवंटन कर 87 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका हैं।

साबरमती अपार्टमेन्टः- प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-17 में स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत मध्यम आय वर्ग-अ (S+9) के 72 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 72 फ्लैट्स  का आवंटन कर 68 फ्लैट्स कब्जा दिया जा चुका हैं।

द्वारकापुरी आवासीय योजनाः- प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-26 में वर्ष 2005 एवं 2007 में अल्प आय वर्ग के लिये विशिष्ट पंजीकरण योजना द्वारकापुरी (जी+7) के 2976 फ्लैट्स नियोजित किये गये थे। जिसमें से 2976 फ्लैट्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 2976 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 1980 फ्लैट्स का आवंटन कर 1789 फ्लैट्स का कब्जा दिया जा चुका है।

वाटिका आवासीय योजना:- राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा ग्राम वाटिका में विशिष्ट पंजीकरण योजना के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 337 आवास, अल्प आय वर्ग के 287 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 165 आवास हेतु दिनांक 01-09-2020 से पंजीकरण योजना प्रारम्भ की गयी। उक्त योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर आवंटन लाॅटरी दिनांक 24-03-2022, 25-08-2022 एवं 23-12-2022 द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 324 आवास, अल्प आय वर्ग के 286 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 165 आवास कुल 775 आवास आवंटित कर दिये गये है। जिसमें से कुल 770 आवासों के आवंटन पत्र दिनांक 30-12-2022 को जारी कर दिये गये है।

मुख्यमन्त्री जन आवास योजना:- राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा सैक्टर-3, जोन-32 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 504 फ्लैटस, अल्प आय वर्ग के 208 फ्लैट एंव सैक्टर-28 (जी+1) में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 फ्लैटस, अल्प आय वर्ग के 576 फ्लैट्स हेतु दिनांक 01-09-2020 से पंजीकरण योजना प्रारम्भ की गयी। प्राप्त पंजीकरणों का वरियता निर्धारण किया जाकर योजनान्तर्गत सभी फ्लैट्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है व निर्माण प्रगति पर है। आवंटन लॉटरी दिनांक 23-11-2022 द्वारा सैक्टर-3, जोन-32 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 489 फ्लैटस, अल्प आय वर्ग के 198 फ्लैट, एवं सैक्टर-28 (जी+11) में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 452 फ्लैटस, अल्प आय वर्ग के 516 फ्लैट्स का आवंटन कर दिया गया है, फ्लैट्स का निर्माण पूर्णता के निकट है।

मुख्यमन्त्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना:- माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल पर आवासन मण्डल के प्रताप नगर योजना में राज्य के शिक्षकों एवं प्रहरियों हेतु 20,925 वर्ग मी. पर क्रमश: 288-288 (कुल 576) बहुमंजिले आवासों (बी+एस+12) जिसमें प्रत्येक आवास का बिल्टअप एरिया 706 वर्ग फीट है मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना रूपये 15.70 लाख प्रत्येक फ्लेट की लागत पर नियोजित किये गये है। माननीय स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री द्वारा दिनांक 08-09-2022 को इस योजना का लोकार्पण किया जाकर 418 आवंटियों को कब्जा दिया जा चुका है।

जयपुर चौपाटी:- प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-23 में जयपुर चैपाटी का निर्माण कार्य पूर्ण कर निर्मित 28 दुकानो का लीज पर आवंटन कर आवंटन पत्र आवंटियों को सम्भला दिया गया है। चौपाटी का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 01-11-2021 को किया जाकर आमजन हेतु खोल दिया गया है।

ऑल इण्डिया सर्विसेज रेजिडेन्सी:- स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत सैक्टर-17 प्रताप नगर, सांगानेर जयपुर स्थित बहुमंजिले आवासीय योजना हेतु आरक्षित 17]860 वर्गमीटर के भूखण्ड पर "अखिल भारतीय सेवा (एआईएस) रेजीडेन्सी" के तहत उच्च आय वर्ग के बहुमंजिले 180 फ्लैट्स (B1+B2+G+12)  नियोजित किये जाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। योजना के आवेदकों की वेब बेस्ड आवास आवंटन लॉटरी दिनांक 29-06-2021 को आयोजित की गई है। मा. मुख्यमंत्री द्वारा योजना का शिलान्यास दिनांक 11-08-2021 को किया गया। योजना के प्रथम चरण में छत ढलाई का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा फेज-प्रथम में 80 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। योजना में अधिकारियों के रूझान को दृष्टिगत रखते हुये मण्डल द्वारा सेक्टर 17 में ही "एआईएस रेजीडेन्सी (फेज-2)" नियोजित की गई] जिसमे कुल 114 फ्लैट्स (B1+B2+G+12) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। योजना के आवेदकों की वेब बेस्डे आवास आवंटन लॉटरी दिनांक 12-05-2022 व 18-07-2022 को आयोजित की गई है। "एआईएस रेजीडेन्सी (फेज-2)" में 5 ब्लॉक की बेसमेन्ट I और II की छत ढलाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा लगभग रू. 25 करोड का व्यय किया जा चुका है।

महला आवासीय योजनाः- जयपुर वृत प्रथम के अधीन आवासन मण्डल द्वारा प्रारम्भ की गई महला आवासीय योजना का क्षेत्रफल लगभग 70.44 हैक्टेयर (279.00 बीघा) है। इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 112 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के 1344 फ्लैट एवं मध्यम आय वर्ग-अ के 128 फ्लैट कुल 1584 फ्लैट (G+3) टाईप के फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कमजोर आय वर्ग के 11 फ्लैट्स, अल्प आय वर्ग के 72 फ्लैट्स व मध्यम आय वर्ग-अ के 11 फ्लैट्स कुल 94 फ्लैट्स का भौतिक कब्जा आवंटियों को सम्भलवाया जा चुका है। महला आवासीय योजना में स्वतन्त्र आवासा हेतु पंजीकरण योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 271 आवास, अल्प आय वर्ग के 329 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 136 आवासों हेतु दिनांक 01-09-2020 से पंजीकरण योजना प्रारम्भ की गयी। प्राप्त पंजीकरणों के अनुरूप आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 78 आवासों, अल्प आय वर्ग के 82 आवासों, मध्यम आय वर्ग-अ के 34 आवासों हेतु योजना प्रारम्भ की गई। उक्त योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 61 आवास, अल्प आय वर्ग के 66 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 24 आवासों का आवंटन लॉटरी द्वारा किया जा चुका है।

जोधपुर

चौपासनी आवासीय योजना:- चौपासनी योजना में कुल विभिन्न श्रेणीयों के 13103 स्वतन्त्र आवासों एवं 692 बहुमंजिले आवासों का निर्माण कर 13099 स्वतन्त्र आवासों एवं 617 बहुमंजिले फ्लेट का भौतिक कब्जा आवंटियों को सुपुर्द कर दिया गया है। अधिशेष फ्लेटों का निस्तारण बुधवार नीलामी उत्सव के तहत किया जा रहा है। वर्तमान में "जोधपुर चौपाटी" का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 22 दुकानों 10 कियोस्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।            

कुड़ी भगतासनी योजना:- जोधपुर कुड़ी भगतासनी आवासीय योजना में अब तक 15805 आवासों/ फ्लैट्स का निर्माण प्रारम्भ कर कुल 15805 आवासों/फ्लैट्स  का निर्माण पूर्ण किया गया तथा 15437 आवासों/फ्लैट्स  का आवंटन आवेदकों का कर दिया गया है तथा कुल 13405 आवासों/ फ्लैट्स  का भौतिक कब्जा आवेदकों को सुपुर्द कर दिया गया है।

विवेक विहार योजना, जोधपुर:-  विवेक विहार योजना, जोधपुर में अब तक 1936 फ्लैट्स का निर्माण प्रारम्भ कर कुल 1936 फ्लैट्स का निर्माण पूर्ण किया गया तथा 1813 फ्लैट्स  का आवंटन आवेदकों का कर दिया गया है तथा कुल 936 फ्लैट्स  का भौतिक कब्जा आवेदकों को सुपुर्द कर दिया गया है।

महात्मा गाँधी सम्बल आवासीय योजना बड़ली - वर्ष 2008 में राज्य सरकार के निर्देशानुसार तत्कालीन नगर विकास न्यास जोधपुर द्वारा ग्राम बड़ली में 1100 बीघा भूमि राजस्थान आवासन मण्डल को आवंटित की गयी। उक्त आवंटित भूमि में से 990 बीघा भूमि का कब्जा दिनांक 25-06-2009 को राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्राप्त किया जाकर डीमार्केशन पश्चात् 833.49 बीघा भूमि योजना हेतु उपलब्ध है। माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बड़ली आवासीय योजना  के प्रथम चरण में माह फरवरी 2020 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 335 एवं अल्प आय वर्ग के 153 कुल 488 आवासों हेतु महात्मा गाँधी संबल आवासीय योजना का शुभारम्भ करने के क्रम में पंजीकरण 24-02-2020 से 30-06-2020 तक प्राप्त किये गए थे। योजना के प्रथम चरण का शिलान्यास एवं द्वितीय चरण में मध्यम आय वर्ग (अ) के 152 आवासों हेतु योजना का शुभारम्भ दिनांक 22-08-2020 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया।

       द्वितीय चरण हेतु पंजीकरण 01-09-2020 से 15-10-2020 तक प्राप्त किये गये तथा दिनांक  11-12-2020 को लॉटरी द्वारा 152 सफल आवेदको की वरीयता निर्धारण किया गया। योजना में निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 18-12-2020 को सम्पन्न किया गया। योजना में आवास निर्माण हेतु 960.73 लाख रू की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाकर 640 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 626 आवासों का आवंटन लॉटरी द्वारा सम्बन्धित आवेदकों को कर दिया गया है।

केरू आवासीय योजना जोधपुर:- जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर की ग्राम केरू (जोधपुर) के खसरा न. 812 में से कुल 1500 बीघा भूमि राजस्थान आवासन मण्डल, जोधपुर को आवंटित की गई है जिसके लिये जोधपुर विकास प्राधिकरण को लगभग 150.00 करोड़ रू. का भुगतान किया जाकर भूमि का कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। उक्त भूमि पर योजना विकसित करने हेतु प्लानिंग की जा रही है। तत्पश्चात पंजीकरण योजना प्रारम्भ की जानी प्रस्तावित है।

आबूरोड़ आवासीय योजना:- आबू रोड में आकरा भाटा एवं मानपुर में आवासीय योजनाओ का निर्माण किया गया है। आकराभट्टा आबूरोड में विभिन्न आय वर्गो के कुल 629 मकानो का निर्माण कर 609 आवासों का भौतिक कब्जा सुपुर्द कर दिया गया है। मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ में 1075 आवासों का निर्माण किया जाकर 991 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 916 आवासों का भौतिक कब्जा सुपुर्द कर दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 73 व अल्प आय वर्ग के 19 स्वतंत्र आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लागत निर्धारण कर आवंटन पत्र जारी कर दिये गये है। मण्डल कर्मचारियों हेतु विशिष्ट पंजीकरण योजना के अन्तर्गत उच्च आय वर्ग के 31, मध्यम आय वर्ग-ब के 7 तथा मध्यम आय वर्ग-अ के 17 कुल 55 आवासों का निमार्ण कार्य प्रगति पर है।

जैसलमेर आवासीय योजना:- कुल विभिन्न श्रेणीयों के 422 स्वतन्त्र आवासों एवं 84 बहुमंजिले आवासों का निर्माण कर 416 स्वतन्त्र आवासों एवं 65 बहुमंजिले फ्लैट का भौतिक कब्जा आवंटियों को सुपुर्द कर दिया गया है।

फलोदी आवासीय योजना:- फलोदी आवासीय योजना मे वर्ष 2004 में 112 बीघा भूमि का आवंटन किया गया इस तरह वर्ष 2009 में 50 बीघा भूमि का आवंटन किया गया हैं इस भूमि पर कुल 1172 मकानो का निर्माण कार्य पूर्ण कर 1146 आवासों के भौतिक कब्जे सुपुर्द कर दिये गये है।

भिवाड़ी (अलवर)

    भिवाड़ी शहर में अब तक 6905 आवासों/फ्लैट्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा कर 6193 आवासों को पूर्ण कर दिया गया है] जिसमें से 6173 आवासों/फ्लैट्स का आवंटन कर 6056 आवासों/फ्लैट्स का भौतिक कब्जा दिया जा चुका है।

उदयपुर वृत्त के अन्तर्गत विभिन्न योजनाएँ

उदयपुर शहर में कुल 10005 आवासो का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा कर 10005 आवासों को पूर्ण कर दिया गया है तथा 10002 आवासो का आवंटन कर 9858 आवासो का भौतिक कब्जा आवंटियो को सुपूर्द किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में उदयपुर शहर की दक्षिण विस्तार योजना में अल्प आय वर्ग के 112 (G+3) फ्लेट्स] सविना द्वितीय योजना में अल्प आय वर्ग के 24 (G+3) फ्लेट्स एवं भिण्डर योजना में अल्प आय वर्ग के 38 एवं मध्यम आय वर्ग-ब के 2 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है एवं आवंटन पत्र जारी कर कब्जे देने की कार्यवाही जारी है। दक्षिण विस्तार योजना में ही अल्प आय वर्ग के 56 (G+3) फ्लेट्स का निर्माण कार्य हाल ही में प्रारम्भ कर दिया गया है।

भीलवाड़ा खण्ड के अन्तर्गत में कुल 8680 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 8680 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं 8612 आवासो का आवंटन कर 7948 आवासों का भौतिक कब्जा आवंटियो को सुपूर्द किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में भीलवाडा शहर की पटेल नगर विस्तार योजना फेज द्वितीय में आ.दृ.से कमजोर आय वर्ग के 142 एवं अल्प आय वर्ग के 28 आवासों एवं शाहपुरा आवासीय योजना में आ.दृ.से कमजोर आय वर्ग के 148 एवं अल्प आय वर्ग के 24 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है एवं आवंटन पत्र जारी कर कब्जे देने की कार्यवाही जारी है। पटेल नगर विस्तार आवासीय योजना में ही उच्च आय वर्ग-48, मध्यम आय वर्ग-ब-30 एवं मध्यम आय वर्ग-अ-08 मण्डल कार्मिको हेतु आवासो का निर्माण कार्य जारी है।

चित्तौडगढ़ खण्ड के अन्तर्गत कुल 4087 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 4087 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं 4064 आवासो का आवंटन कर 4040 आवासों का भौतिक कब्जा आवंटियो को सुपूर्द किया जा चुका है।

बांसवाड़ा शहर में कुल 2919 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 2915 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं 2912 आवासों का आवंटन कर 2866 आवासों का भौतिक कब्जा आवंटियो को सुपूर्द किया जा चुका है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021&22 की पालना में बांसवाड़ा शहर की शास्त्री नगर योजना में विभिन्न आय वर्गो के 60 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है। आवंटन पत्र जारी कर कब्जे देने की कार्यवाही जारी है।

डूंगरपुर शहर में कुल 2282 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर 2282 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं 2275 आवासों का आवंटन कर 2275 आवासों का भौतिक कब्जा आवंटियो को सुपूर्द किया जा चुका है।

कोटा

कोटा वृत्त के अधीन चार जिलों कोटा, बूंदी, झालावाड़ तथा बारां में विभिन्न स्थानों पर मण्डल द्वारा आवासीय कॉलोनियों का निर्माण किया गया है। इन कॉलोनियों में विभिन्न आय वर्ग के कुल 30801 आवासों का निर्माण प्रारम्भ किया जा कर कुल 30787 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है।

कोटा शहर में मण्डल द्वारा अब तक 23586 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा कर 23581 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया जिसमें से 23568 आवासों का आवंटन किया जाकर 23499 आवासों का कब्जा दिया जा चुका है।

कोटा वृत्त के अधीन महत्वपूर्ण योजनाओं का विवरण निम्नानुसार है-  

कुन्हाड़ी आवासीय योजना कोटा:- कुन्हाड़ी योजना में अब तक विभिन्न आय वर्ग के 429 आवासों का निर्माण किया जाकर 426 आवासों का कब्जा दिया जा चुका है, एवं एक आवास का कब्जा दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। वर्तमान में कुन्हाड़ी योजनान्तर्गत आवासन मण्डल द्वारा "कोटा चौपाटी" का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 17 दुकानों 4 कियोस्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। द्वारकापुरी योजना में भी अल्प आय वर्ग के 120 (G+3) फ्लैट्स का निर्माण किया जाकर 118 आवंटियों को कब्जे दिये जा चुके है। इसके अतिरिक्त ग्रुप हाऊसिंग के (MIG-B (S+6) 24 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है, जिसमें अब तक 15 फ्लैट्स के कब्जे दिये जा चुके हैं तथा अधिशेष 09 फ्लैट्स इ-सबमिशन में 0 से 25 प्रतिशत छूट में निस्तारण प्रक्रियाधीन है।

स्वामी विवेकानन्द नगर योजना कोटा:- इस योजना में अब तक विभिन्न आय वर्ग के 2719 आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाकर 2688 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। योजना में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त योजना में कोटा शहर के प्रतिक्षारत पंजीकृत आवेदकों के लिए उच्च आय वर्ग के 12] मध्यम आय वर्ग "ब" के 31 आवासों (कुल 43 आवास) का निर्माण कार्य तथा आवासन मंडल के कर्मचारियों हेतु उच्च आय वर्ग के 23, मध्यम आय वर्ग के "ब" के 26 तथा मध्यम आय वर्ग के "अ" के 15 (कुल 64 आवास) का निर्माण कार्य किया गया।

झालावाड़ आवासीय योजना:- झालावाड़ शहर में मंडल द्वारा 02 आवासीय योजना इन्दिरा नगर एवं जेल रोड के अन्तर्गत मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 530 आवासों का निर्माण किया गया है तथा 515 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत निस्तारित एक आवास का कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 11 आवास इ-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

रामगंज मंडी आवासीय योजना:- रामगंजमंडी कस्बा जिला कोटा में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 675 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 675 आवासों का आवंटन कर 521 आवासें के कब्जे दिये जा चुके हैं। इ-सबमिशन के तहत 05 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 24 आवास इ-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

सुनेल आवासीय योजना:- सुनेल कस्बा जिला झालावाड़ में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 413 आवासों एवं आवासीय भूखण्डों का निर्माण किया गया है एवं 410 आवासों का आवंटन कर 383 आवासों एवं आवासीय भूखण्डों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 01 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 27 आवास एवं आवासीय भूखण्ड इ-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

अकलेरा आवासीय योजना:- अकलेरा कस्बा जिला झालावाड़ में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 372 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 372 आवासों का आवंटन कर 347 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। इ-सबमिशन के तहत 16 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 08 आवास इ-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

चौमहला आवासीय योजना:- चौमहला कस्बा जिला झालावाड़ में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 232 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 232 आवासों का आवंटन कर 21 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। इ-सबमिशन के तहत 05 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 206 आवास ई-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

लाखेरी आवासीय योजना:- लाखेरी कस्बा जिला बून्दी में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 401 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 401 आवासों का आवंटन कर 398 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 03 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है।

नैनवा आवासीय योजना:- नैनवा कस्बा जिला बून्दी में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 398 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 393 आवासों का आवंटन कर 358 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 02 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 13 आवास ई-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

न्यू आवासीय योजना बाराँ:- बाराँ शहर की न्यू आवासीय योजना में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 524 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 524 आवासों का आवंटन कर 358 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 11 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 154 आवास ई-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

छबड़ा आवासीय योजना:- छबड़ा कस्बा जिला बाराँ में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 651 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 579 आवासों का आवंटन कर 286 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 24 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 341 आवास ई-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

मांगरोल आवासीय योजना:- मांगरोल कस्बा जिला बाराँ में मंडल द्वारा विभिन्न आय वर्ग के 244 आवासों का निर्माण किया गया है एवं 198 आवासों का आवंटन कर 02 आवासों के कब्जे दिये जा चुके हैं। ई-सबमिशन के तहत 03 आवासों के कब्जे दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा 239 आवास ई-सबमिशन के तहत निस्तारण हेतु चल रहे हैं।

बीकानेर

बीकानेर शहर में आवासन मण्डल की अधीन पवनपुरी, मुक्ताप्रसाद नगर दो आवासीय योजनाएँ है जिन्हें वर्ष 18-19 में नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है। उपरोक्त योजनाओं में कुल 6465 आवासों का निर्माण प्रारम्भ कर 6445 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 6444 आंवटन किया जा चुका है तथा 6429 आवासों का भौतिक कब्जा भी दिया जा चुका है। बीकानेर शहर में शिवबाड़ी आवासीय योजना हेतु 571-67 हैक्टेयर भूमि अवाप्तिधीन है, जिसका अवार्ड जारी किया जा चुका है। अवार्ड के रूप में भूमि के बदले भूमि खातेदारों को देने हेतु LNC के 101 प्रस्ताव अनुमोदित किये जा चुके हैं। शेष प्रस्ताव LNC हेतु तैयार किये जा रहे है। योजना क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

Please configure table with pagination component